मंगलवार, 17 मई 2011

हॉलीवुड के एमेरी वॉटसन की भारत में एंट्री




संजय पूरन सिंह चौहान का अगला प्रोजेक्ट साइंस फिक्शन फिल्म है जो पिछले कुछ समय से खबरों में है। हर गुजरते दिन के साथ ही यह फिल्म कई बेहतरीन डेवलपमेंट्स के साथ आगे बढ रही है। सितंबर - अक्टूबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। हाल ही में संजय ने अपनी इस फिल्म की कास्टिंग शुरू की है। संजय ने यह तय कर लिया है कि उनकी इस फिल्म में दुनिया के जाने-माने टेक्निशिंयंस और कसंल्टेंट होंगे। संजय ने अपनी फिल्म को परफेक्ट बनाने के मकसद से हॉलीवुड के कुछ मशहूर नाम जैसे जॉन पाल्मर, फेडरिक एल्मस, टोनी ल्यूंग यू, लिसा जेरार्ड और बाबा माल को साइन किया है। इन सबके बीच में ही संजय ने लॉर्ड ऑफ द रिंग्स और हैरी पॉटर 5 फेम एमेरी वॉटसन को फिल्म के कांसेपच्यूअल डिजाइनर के तौर पर साइन किया है। एमेरी वॉटसन को हॉलीवुड में 12 सालों का अनुभव है और इस दौरान उन्होंने फिल्मों की वैराइटी दर्शकों के बीच में पेश की हैं। कई तमाम बडे प्रोजेक्ट्स के बीच में वॉटसन ने कुछ बडी फिल्मों जैसे हैरी पॉटर 5, लॉर्ड ऑफ द रिंग्स, बैटमैन बिंगींस, स्वीनी टॉड, द इमैजिनैरियन डॉक्टर प्रनासस, वल्र्ड ट्रेंड सेंटर, इंकहार्ट, एलिस इन वंडरलैंड, गुलीवर्स ट्रैवल, द गोल्डन कंपास और जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म बेटलशिप जैसे नाम शामिल हैं। वॉटसन को हॉलीवुड में अपनी कला का माहिर कहा जाता है जिसने कई बेहतरीन डिजाइन के जरिए हॉलीवुड में नया मुकाम बना डाला है। वॉटसन को फिल्म में बतौर डिजाइनर शामिल करने के बारे में संजय का कहना है, ''मैं बहुत ही लकी हूं कि मुझे दुनिया का सबसे अच्छा क्रू मेरी फिल्म के लिए मिला है। एमेरी मेरी टीम की सबसे अहम संपत्ति हैं और उन्होंने हॉलीवुड में जो कुछ भी दिया है उसे हम सभी ने देखा है। अब मैं फिल्म की कास्टिंग कर रहा हूं और जल्द ही इसे खत्म कर डालूंगा। फिल्म के लिए हॉलीवुड के इतने बडे नामों को साइन करने के बाद अब ऐसे लोगों को चुनना है जो फिल्म की स्क्रिप्ट और इसके लेवल के सभी स्टैंडर्ड के साथ अच्छे से मेल खा सके जो कि मेरे लिए काफी चैलेंजिंग होने संजय की इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म के सभी टेक्निशिंयंस की टीम जल्द ही एक वर्कशॉप के लिए भारत आने वाली है। भारतीय सिनेमा के लिए यह पहला मौका है जब हॉलीवुड के टॉप टेक्निशिंयंस भारत में किसी भारतीय प्रोजेक्ट के लिए यहां मौजूद होंगे। संजय की फिल्म भारतीय साइंस फिक्शन होगी जो तीन समय कालों पर आधारित हैं। ऐसे में फिल्म को वास्तविक लुक देने के लिए वॉटसन का गहरा अनुभव काम आएगा। अब इस फिल्म का इंतजार करिए जिसके बारे में कहा जा रहा है कि पचिमी देशों के लिए भारतीय सिनेमा की बेमिसाल और कभी न भूलने वाला प्रोजेक्ट है।
(पहली तस्वीर एमेरी वॉटसन, दूसरी उनके काम और तीसरी संजय पूरन सिंह चौहान की )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें