मंगलवार, 10 मई 2011

एकता कपूर बनीं टीवी कलाकार


भारतीय टेलीविजन में उनका अमूल्य योगदान है। सास-बहू जैसे सुपर हिट पहले डेली शो का निर्माण उन्होंने ही किया। तुलसी विरानी, पार्वती भाभी था जय वालिया जैसे किरदारों को हमारे करीब लाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। वह महिला हैं जो हमेशा ही पर्दे के पीछे रहकर पर्दे पर सर्वोत्तम कार्यक्रम प्रस्तुत करती रही हैं। एकता कपूर को कुछ लोग डेली शो क्वीन कहकर भी बुलाते हैं। अमर कर देने वाले किरदारों की यह रचनाकार अब उन्हीं कलाकारों के नक्शे कदम पर चलेते हुये अब अपना ध्यान अभिनय पर भी केन्द्रित करना शुरू कर दिया है। यह नामचीन निर्मात्री जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लोकप्रिय क्राइम थ्रिजर 'सीआईडी' में अभिनय करते दिखाई देंगी। सीआईडी का यह एपिसोड 'रागिनी एमएमएस' को केन्द्र में रखकर तैयार किया गया है। फिल्म की कहानी के अनुसार सीरियल किलर नामचीन हस्तियों को अपना निशाना बना रहा है। सीआईडी को कहीं से इस बात की भनक लग जाती है कि किलर का अगला निशाना एकता कपूर है। कॉप्स उस स्थान पर पहुंच जाते हैं जहां एकता कपूर अपनी नई फिल्म रागिनी एमएमएस के विषय में बातें कर रही हैं। सीरियल किलर एकता कपूर पर हमला करने की कोशिश करता है मगर सीआईडी एकता कपूर को बचा पाने सफल हो जाती है। हालांकि सीरियल किलर भाग जाने में सफल होता है मगर एकता कपूर उसका एमएमएस बना पाने में सफल हो जाती है, जिससे बाद में उसे पकड़ा जाता है। एकता कपूर ने अपनी इस नई भूमिका पर टिप्पणी करते हुये कहा कि, ''मैंने आज तक अभिनय नहीं की है और इस बार मैं यह अपनी नई फिल्म 'रागिनी एमएमएस' के प्रचार के लिये कर रही हूं। यह फिल्म मेरे दिल के काफी करीब है। मेरे लिये यह काफी आनंददायक अनुभव रहा। लगातार आठ घंटे की शूटिंग के बाद मैं यह महसूस कर सकती हूं कि अभिनय करना कितना कठिन कार्य है। एक कलाकार को निर्देशक के सारे आदेशों का पालन करना होता है।'' हम तो सिर्फ इतना ही कह सकते हैं कि एकता भाग सकती हैं, छुप सकती हैं मगर कैमरे से अपना पीछा नहीं छुड़ा सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें