बुधवार, 11 मई 2011
जीते हैं शान राधिका
"मैरिज इज अ लाइफ टाइम कमिटमेंट' पर विश्वास करने वाले लवी-डवी कपल सिंगर शान और उनकी पत्नी राधिका शादी को खुशहाल बनाए रखने के लिए लगातार कोशिशें करते रहते हैं। जानिए शान-राधिका के मैरिज मंत्र-
राधिका : शान से मेरा मिलना अजीबोगरीब परिस्थिति में हुआ। मैं अपने एक दोस्त से मिलने डिस्कोथेक गई थी। वहां गलती से शान से मुलाकात हो गई। डीजे ने मुझे एक गाना डेडिकेट किया था- "अकबर मेरा नाम नहीं' और मुझे लगा कि वो शान ने करवाया था। क्योंकि शान डीजे के बगल में खड़े थे। मुझे पूरी शाम लगता रहा कि उनका नाम अकबर है। बाद में मुझे पता चला कि ये अपकमिंग सिंगर शान हैं।
शान : 24 साल की उम्र में मुझे 18 साल की राधिका चाइल्डिश लगी। हमारे बीच कई को-इंसिडेंस हुए। वह रेस्तरां से बाहर निकलती और मैं अंदर जा रहा होता था। दोस्तों की पार्टी में एक-दूसरे से मिल जाया करते थे। हम दोनों के बीच कोई केमिस्ट्री और मिस्ट्री थी, जो हमें करीब ले आई।
राधिका : शान ने मुझे बेहद रोमांटिक तरीके से प्रपोज किया। हम बीच पर थे, जब वह अपने घुटनों पर बैठ गए और कहा- "समुद्र, आकाश और हवा इसके साक्षी हैं, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।' मेरे लिए यह सब सपने से कम नहीं था।
शान : मुझे उसकी सबसे अच्छी बात जो लगी, वो यह थी कि मेरे अन्य दोस्तों की तरह वह अपने विचारों में काफी स्ट्रेट फॉरवर्ड है। राधिका अपने दिमाग की सुनती है।
राधिका : शादी ने मुझे पहले से कहीं ज्यादा शांत और सुकून वाला बनाया है। पहले मैं छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ा जाती थी। लेकिन अब भविष्य के बारे में सोचने की बजाय हर पल को इंज्वॉय करने की कोशिश करती हूं।
शान : राधिका ने मुझे लोगों को बेहतरी से जज करने को सिखाया है। दूसरों की बजाय खुद को खुश रखना सिखाया है। पहले मैं सबके लिए शोज करने को तैयार हो जाता था क्योंकि मुझे मना करना नहीं आता था। राधिका ने मुझे समझाया कि मैं एक साथ सबको खुश नहीं रख सकता हूं।
राधिका : मुझे शान की क्षमता पर पूरा भरोसा है। मुझे शुरू से पता था कि वह सफल होंगे। मैंने काम के प्रति उनका समपर्ण देखा है। बतौर सिंगर, उन्हें काफी लोग जानते हैं, प्यार करते हैं। बावजूद इसे, गॉसिप ने मुझे कभी भी असुरक्षित महसूस नहीं करने दिया।
शान : मेरे प्रोफेशन में हमलोग कई तरह के लोगों से मिलते हैं, बातें करते हैं। लेकिन दिन के अंत में आपको यह पता चलता है कि आप जिससे प्यार करते हैं, वह घर पर आपका इंतजार कर रहा है और आपको कोई अधिकार नहीं है कि आप अपने काम की वजह से उस इंसान को असुरक्षित महसूस कराएं। किसी भी रिश्ते में विश्वास और ईमानदारी की जरूरत पड़ती है, तभी वह रिश्ता बना रहता है।
राधिका : मैं बिजनेस फैमिली से हूं, जहां सब कुछ ऑर्गेनाइज्ड तरीके से होता है। चीजों को जहां रहना चाहिए, वहीं होती हैं। जबकि यहां मेरी सासू मां काफी चिल्ड-आउट हैं। शुरुआत में एडजस्ट करना थोड़ा कठिन था। लेकिन मां और शान ने एडजस्ट होने में मेरी पूरी मदद की। मुझे स्पेस दिया, जिसकी मुझे जरूरत थी।
शान : शादी के सात साल पहले से हम एक-दूसरे को जानते थे। हम एक-दूसरे को बेहतरी से समझने लगे थे। कुछ बेसिक एडजस्टमेंट करने पड़े। वैसे शादी के बाद कुछ खास बदलाव मैंने महसूस नहीं किया, जितना बच्चों के हमारी लाइफ में आने के बाद। मैंने कभी भी मां और राधिका के बीच हस्तक्षेप नहीं किया। इसी वजह से दोनों के बीच प्यार है।
राधिका : पति-पत्नी के बीच बातचीत की कमी ही वैवाहिक समस्याओं की वजह है। आपका प्यार इस तरह का हो कि आप जज या अटैक होने के डर के बिना एक-दूसरे को मन की बातें बता सकें। गले लगा लेना या कॉम्प्लिमेंट देना जैसे छोटे-छोटे जेस्चर बेहद जरूरी हैं।
शान : मैरिज लाइफ लांग कमिटमेंट है। इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए आपको कोशिश करनी पड़ती है। इसके लिए आपको समय और एनर्जी खर्च करना पड़ेगा। यदि कपल शादी को नौकरी की तरह मानेंगे, जिसे आप जब चाहें छोड़ सकते हैं तो शादी दिक्कत की ओर बढ़ रही है। दोनों को एक-दूसरे की खुशी और अच्छे के लिए जिम्मेदार होना पड़ेगा।
राधिका : मैं किसी भी झगड़े को काफी समय तक खींच लेती हूं। लेकिन शान इसे बखूबी हैंडिल करते हैं। मैंने एक चीज रियलाइज किया है, वो यह कि दूसरे दिन झगड़े को खीचने से अच्छा है कि उसी समय उसका निदान कर लिया जाए।
शान : हम सब गलतियां करते हैं और वो सब बोल जाते हैं, जो कहना नहीं चाहते। इसलिए हम सबको माफी मांगना और देना चाहिए। कोई भी रिश्ता माफी मांगे या दिए बिना टिकता नहीं। सॉरी कहना और माफ कर देना शादी को बनाए रखने के लिए जरूरी है।
राधिका : शान हमारे बच्चों के लिए बेहद प्रोटेक्टिव हैं। मुझे अच्छा लगता है कि सोहम और शुभ की जिम्मेदारी वह भी उठाते हैं। अपने बिजी समय की बजाय वह हमें घुमाने ले जाते हैं। बच्चों का ख्याल रखते हैं।
शान : मेरे बेटे मेरी जिंदगी का प्यार हैं। उन्होंने मुझे ढेरों खुशियां दी हैं। इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए मैं हमेशा राधिका का शुक्रगुजार रहूंगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें