गुरुवार, 26 मई 2011
सलमान खान का स्वागत करने को रेडी तारक मेहता
गर्मी के इस मौसम में जब तापमान बढ़ रहा है, तब बॉलीवुड के चहेते कलाकार सलमान खान के सब टीवी के 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के सेट पर अचानक दौरे से गोकुलधाम के सदस्य आश्चर्यचकित रह जाते है। सलमान खान की गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्यों से मिलने की खबर जंगल मे आग की तरह फैल जाती है। सोसाइटी के सभी सदस्यों के दिलों की धड़कन थम जाती है और वे बेसब्री से सलमान से मिलने का इंतजार करने लगते हैं।
सलमान खान के धमाकेदार आगमन से सोसाइटी के सभी सदस्य हत्प्रभ रह जाते हैं। उनके रोमांच का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमेशा कुछ न कुछ बोलती रहने वाली दिशा वखानी उर्फ दया बेन के मुंह से आवाज तक नहीं निकल पाई और वह स्वयं को सलमान की 'आरती" उतारने से नहीं रोक पायी और उसके बाद उनको अपना विशेष गरबा भी दिखाया। सलमान ने भी एक अच्छे खिलाड़ी की तरह उनका साथ दिया और पूरी सोसाइटी के सदस्यों की अपनी बिना तैयारी किये हुये प्रदर्शन से आनंदित कर दिया।
टप्पू सेना और दूसरे लोनों ने सलमान खान पर सोसाइटी के सभी सदस्यों को अपनी आने वाली फिल्म के डांस स्टेप्स सिखाने पर जोर दिया। सलमान ने तुरंत ही उनको कुछेक डांस स्टेप्स सिखाये और अपनी पसंदीदा कलाकार, दया बेन को एक गाना समर्पित किया।
सलमान खान इस शो के प्रति अपने प्यार का इजहार करने से स्वयं को रोक नहीं पाये। सल्लू भाई इस शो के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और अवसर मिलने पर इस शो को जरुर देखते है। वह इस बात को भी पसंद करते है कि सोसाइटी के सभी सदस्य किस तरीके से एक साथ रहते हैं और खराब समय में भी एक दूसरे का सहयोग करते हैं। यह सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ जब सलमान खान ने कहा कि उन्हें दया बेन की संवाद अदायगी का तरीका बहुत पसंद है। दया बेन ने तुरंत ही अपने कुछ संवाद बोलने शुरु कर दिये। इसके बाद जो भी हुआ वह मनोरंजन की कभी न खत्म होने वाली खुराक थी।
रोमांच को बरकरार रखते हुये सलमान खान ने कहा कि, ''मुझे आज इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है, मैंने 'मैंने प्यार किया' के दिनों से दिलीप जोशी के साथ काम किया है और आज यहां उनसे दोबारी मिलकर काफी अच्छा लगा। मै विशेष रुप से दया भाभी से मिलने आया था और मैं सेट पर हर तरह की मस्ती के लिये पूरी तरह से तैयार था।
इस बात का उल्लेख करना आवश्यक नहीं है कि सोसाइटी के सभी सदस्यों को इस अकस्मात भेंट से भरपूर मनोरंजन की अनुभूति हुयी और उनके जाने के काफी देर बाद तक भी उसके साथ भेट से संबंधित बाते करने से अपने आप को रोक नहीं पाये।
प्रफुल्लित दिशा वखानी उर्फ दया बेन ने कहा कि, ''मुझे उनसे मिलकर बहुत आश्चर्य हुआ। अगर मुझे उनके आने की जानकारी होती तो मैंने कुछ स्वादिष्ट आम रस पूरी उनके लिये बनाई होती। मुझे विश्वास है कि वह उनको पसंद आती और यहां तक कि उन्होंने मेरे टप्पू को एक क्रिकेट किट भी उपहार स्वरूप दी। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे टप्पू को वह मिल गया जिसका वह हमेशा सपना देखा करता था।
दिलीप जोशी उर्फ जेठा लाल को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा था और उन्होंने कहा कि, ''हर कोई हमेशा अपने प्रणेताओं और सितारों से मिलने के ख्वाब देखता है। कोन उम्मीद करेगा कि सलमान खान जैसा नामचीन कलाकार इस सोसाइटी में आयेगा, वह भी आपको चकित करने के लिये। सच में यह एक अनोखा अनुभव था जिसे मैं जल्दी नहीं भूल पाउँगा।"
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें