बुधवार, 11 मई 2011

लव गुरु अमृता राव और तुषार कपूर



देश के विभिन्न भागों से आये हुये 5 महत्वाकांक्षी एवं स्वप्रेरित युवाओं की कहानी़ मेरी तो लग गयी नौकरी़ में नौकरी की इस भेड़ चाल में उन्हें जीतते हुये दिखाया गया है। इस 5 इन्टर्न की दृष्टि से हम सिर्फ आने वाले कल की झलक ही नही देखते हैं बल्कि उम्मीद, प्यार और विश्वास की कहानी भी देखते हैं। हम उनके आंखों में सपनों की दास्तान भी देखते हैं। उनके सामने कोई विकल्प नहीं है, उन्हें अपने तीन वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष खुद को साबित करना है जो उन्हें दिन-प्रति दिन के जीवन से रुबरु करा रहे हैं।
इस सप्ताह यूटीवी बिन्दास पर मेरी तो लग गई़ नौकरी में पांच युवा इन्टर्न से मिलने के लिये अमृता राव तुषार कपूर के साथ आती हैं। वे अपनी नयी मूवी लव यू मिस्टर कलाकार के प्रमोशन के लिये आये थे। दोनों अपने फिल्मी किरदार के रुप में बॉस राघव शेट्टी (राजेश खेरा द्वारा अभिनीत) से किसी-चुनौतीपूर्ण काम के सिलसिले में मिलते हैं। लेकिन तुषार को अच्छा करने की प्रेरणा देने की बजाये राघव जैसा खडुस बॉस अमृता और तुषार को सलाह देता है कि वह चुनौती को जितने के विषय में भूल जायें क्योंकि प्यार से जीवन में कुछ भी नहीं जीता जा सकता है। राघव की बात सुनकर हमेशा शांत रहनेवाले अमृता और तुषार परेशान हो जाते हैं और वहां से चले जाते हैं। लेकिन अमृता फिर भी प्यार का सन्देश देना चाहती है। दोनों वहां मौजूद युवाओं के बीच अपना सन्देश बाट़ते है। अमृता लोगों को कहती हैं कि अपने दिल की सुनो ना कि अपने दिमाग की। तुषार ने लोगों की आंखो में देखकर यह बता रहे थे कि कौन किससे प्यार कर रहा है। दोंनों लव गुरु की भूमिका में थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें