सोमवार, 30 मई 2011
मिसेज बिंदेश्वरी कौशिक की प्रार्थना
सासों का जमाना खत्म नहीं होने वाला। बस, सासों के तौर-तरीके बदल गए हैं। कलर्स चैनल पर जहां अपरा मेहता अपने बेटे के लिए परफेक्ट बहू ढूंढने की तैयारी में है, जो उनकी माने। वहीं जी टीवी पर मिसेज कौशिक अपने छोटे व लाडले बेटे के लिए ऐसी बहू ढूंढ रही हैं, जो बिल्कुल भी झूठ न बोलती हो। इस धारावाहिक का नाम "मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' है, जिसे रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है। यह हल्का-फुल्का फैमिली ड्रामा है, ज्वाइंट मिडिल क्लास फैमिली, जिसमें अनुशासनप्रिय मां केंद्र में है। धारावाहिक का केंद्रपिंक सिटी जयपुर है। शो को विश्वसनीयता देने के लिए यूनिट ने जयपुर के प्रसिद्ध स्थान चोखी धानी, हवा महल, अजमेरी गेट, बापू बाजार, जोहरी बाजार में शूटिंग की और वहां के स्वादिष्ट फूड ज्वाइंट्स भी गए, ऊंट पर भी चढ़े।
आम भारतीय घरों में सबसे बड़ा पुरुष सदस्य ही परिवार को चलाता है लेकिन कौशिक के घर में मिसेज बिंदेश्वरी कौशिक ही सर्वेसर्वा हैं। इस रोल को विभा छिब्बर निभा रही हैं, जो इससे पहले धारावाहिक "बिदाई' के अलावा फिल्म "चक दे इंडिया' , "गजनी', "सांवरिया' और "विवाह' में महत्वपूर्ण रोल कर रही हूं। पुरानी फिल्म "खूबसूरत' के दीना पाठक के कैरेक्टर से प्रेरित वह भी कड़ी, अनुशासनप्रिय और मजबूत महिला हैं, जो नियम-कानून की किताब लेकर चलती हैं लेकिन यह सब केवल परिवार को साथ रखने के लिए ही है। मिसेज कौशिक को झूठ से सख्त नफरत है।
धारावाहिक की कहानी मिसेज कौशिक के अपने सबसे छोटे व पांचवें बेटे के लिए बहू ढंढने से शुरू होती है। उनके अनुसार, आइडियल बहू वही है, जिसमें अग्नि, जल, वायु, अंतरिक्ष और पृथ्वी का सम्मिश्रण हो। सवाल यह है कि क्या मिसेज बिंदेश्वरी कौशिक की प्रार्थना सुनी जाएगी? इस धारावाहिक में फिल्म और टीवी के अनुभवी कलाकार राजीव वर्मा मिस्टर कौशिक का किरदार निभा रहे हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें