शुक्रवार, 20 मई 2011

ड्रीम को-होस्ट ब्रौड पिट : जेनिफर विंगेट


जेनिफर विंगेट की पॉपुलैरिटी की कोई सीमा नहीं। धारावाहिक "दिल मिल गए' से उन्हें जो पहचान मिली, उसका फायदा वह आज तक उठा रही हैं। तभी तो "कॉमेडी का महामुकाबला' में वह बतौर एंकर दिख रही हैं। जेनिफर ने बताया :
'दिल मिल गए" के बाद मैं "जोर का झटका' के लिए अर्जेंटीना चली गई। वहां खूब मेहनत की। लौटकर आराम करना जरूरी था, तो वह किया। कई लोग मुझसे "जोर का झटका' के लिए पूछते हैं, उसे स्वीकार करने के पीछे यह सोच थी कि मैंने तब तक कोई एडवेंचरस शो नहीं किया था। फिर शाहरुख खान जिस शो के साथ जुड़े हों, उसे मना करने का सवाल ही कहां उठता है।
जब मैंने इस शो को साइन किया तो सब मुझसे पूछने लगे कि आखिर एंकरिंग को स्वीकारने की क्या वजह रही? मैं यह बताना चाहती हूं कि मुझे एंकरिंग पसंद है। हम सब सेट पर खूब मस्ती करते हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि मैं एक कॉमेडी शो पहले भी होस्ट कर चुकी हूं। खास बात तो यह भी है कि यहां मैं जेनिफर ही हूं, न कि डॉ. रिद्धिमा या कोई और कैरेक्टर।
इस कॉमेडी शो के पहले दिन मैं थोड़ी डरी हुई थी। अरशद वारसी के साथ पहले भी काम कर चुकी हूं तो उनके साथ कंफर्ट लेवल था। शेखर सुमन जी के साथ भी पहले काम कर चुकी हूं। रवीना जी तो बहुत प्यारी हैं और श्रेयस भी कुछ कम नहीं। वे सब मेरी मदद करते हैं।
होस्टिंग की बात जब भी आती है तो मुझे लगता है कि "जरा नचके दिखा' में मैंने और मंत्रा ने साथ में बहुत अच्छा काम किया। वैसे देखा जाए तो मेरे ड्रीम को-होस्ट ब्रौड पिट हैं।
मैं कभी भी योजना नहीं बनाती। जब जो सामने आता है, यदि पसंद आया तो स्वीकार कर लेती हूं। फिलहाल तो फिक्शन की कोई प्लानिंग नहीं। मैं ऐसे शो का इंताजर कर रही हूं, जो अलग हो। जो भी रास्ते में आए, सबको स्वीकार करना तो संभव नहीं है। कुछ ऐसा साइन करूंगी, जिससे पहली बार में ही प्यार हो जाए।
मेरे फेवरेट डिजाइनर जेरी हैं, जो मेरे अच्छे दोस्त हैं। जेरी के बाद इंडियन वियर के लिए रितु कुमार, राजेश प्रताप सिंह और वेस्टर्न वियर के लिए वर्साचे और कोको चैनल मेरे फेवरेट डिजाइनर्स हैं।
मेरे लिए मेरी पसंद जरूरी है, फिर चाहे सामान फुटपाथ मार्केट का हो या ब्रांड का। यही वजह है कि मैं कहीं भी शॉपिंग कर लेती हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें