बुधवार, 18 मई 2011

फरीदा जलाल की छोटे पर्दे पर वापसी



हम सभी उन्हें 'देख भाई देख' की बड़ी चाची के रूप में जानते हैं! 'दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे' की 'लाजो" को भी भूलना कठिन है। अपनी अपनत्व भरी मुस्कान और गजब की अभिनय प्रतिभा से उसने हम सबको दीवाना बना रखा है। फरीदा जलाल, वर्तमान समय की बेहतरीन अदाकारा में से एक, सब टीवी के बहु प्रतीक्षीत शो, अम्माजी की गली में अम्माजी की भूमिका में रही है।
अम्माजी की गली ऐसे परिवारों की कहानी है जो अमृतसर की भीड़ भरी गलियों में रहते हैं। उस गली में 6 घर हैं, सभी घरों की अलग दास्तां है, लेकिन अम्माजी उन सबों को एक सूत्र में पिरोती हैं। इस गली में रहने वाले सभी परिवार, एक बड़े परिवार के सदस्यों की तरह रहते हैं और अम्माजी को परिवार की सबसे बड़ी सदस्य मानते हैं। अम्माजी, दर्शकों को गली में रहने वाले सभी परिवार के सदस्यों की खुशियों एवं मांगों के विषय में जब बताती हैं तो काफी हास्यप्रद स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
इस शो के माध्यम से दो प्रतिभाशाली एवं बहुआयाभी कलाकारों की भारतीय टेलीविजन पर वापसी हो रही है। सब टीवी के नवीनतम शो 'अम्माजी की गली में फरीदा जलाल, 'अम्माजी" और रक्षंदा खान, 'परमिंदर' के रूप में रही हैं। यह धारावाहिक आप २० जून से सब टीवी पर देख सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें