शुक्रवार, 16 मार्च 2012

छोटे शहर की सुवरीन गुग्गल



चैनल वी ने सुवरीन गुग्गल: टॉपर ऑफ द ईयर के शुभारंभ की घोषणा की जो एक छोटे शहर की लड़की और एक बड़े शहर में उसके रोमांच की दिलचस्प कहानी है। यह एक प्रेरणादायक कहानी है जो बताती है कि यह पीढ़ी आइपॉड और लो वेस्ट जींस से कुछ ज्यादा है। कई गुना उम्मीदों, साथियों के दबाव, माता-पिता की समस्याओं, कॉलेज की राजनीति और किशोरों की चिंता की पृष्ठभूमि में सेट यह उन युवाओं की गाथा है जो दिल्ली के एक प्रतिष्ठित कॉलेज डीपीएससी में पढ़ते हैं जो एक ऐसे व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा है जो कैम्पस में बदलाव की एक धारा का नेतृत्व करता है। सुवरीन दुग्गल काठगोदाम से आयी एक सीधी-सादी, नैतिक, हंसमुख और दृढ़ लड़की है। उंची अपेक्षाओं वाली यह मध्यमवर्गीय लड़की बड़े शहर की जिंदगी में जुनून के साथ प्रवेश करती हैै। सच्चाई की कठोरता का सामना होते ही उसके सपने टूटने लगते हैं लेकिन सुवरीन का धैर्य उसे अपने सपनों को पूरा करने और उन लड़कों के ग्रुप में करिश्माई बनने की प्रेरणा देता है जिनके सपने कुछ नम्बरों से टूट गये हैं। वह सभी बाधाओं के खिला फ लड़ती है और हजारों विद्यार्थियों के लिये उम्मीद की किरण बनती है। प्यार और कॉलेज की राजनीति मंे बंटी यह दिलचस्प और मजाकिया कहानी 19 मार्च 2012 से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये पूरी तरह तैयार है।
कार्यकारी उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक प्रेम कामथ ने शो के शुरुआत की घोषणा करते हुये कहा, ‘‘अधिकांश भारतीय युवा सपने देखने वाले हैं और दूसरों के सपनों को जीने वाले हैं, चाहे वह मां बाप हों, दोस्त हों या फिर पॉपुलर संस्कृति हो। सुवरीन गुग्गल एक छोटे शहर की लड़की के सपनों और उसकी उम्मीदों का सामना करती है और दोस्तों व मां बाप के दबावों को तोड़ने की कोशिश करती है। यह एक हल्का फुल्का मनोरंजक ड्रामा है जिसमें उसके एक छोटे शहर से दिल्ली की हाइ कॉलेज लाइफ तक के उतारों चढ़ावांे को दिखाया जायेगा। सुवरीन का मुख्य किरदार 12/24 करोलबाग (ज़ी टीवी) से प्रसिद्ध हुयी स्मृति कालरा निभाएंगी। शो के बारे में बोलते हुये स्मृति ने कहा, ‘‘चैनल वी जो पहले एक म्यूजिक चैनल था, अब अपने दर्शकों को संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने के लिये फिक्शन और नॉन-फिक्शन दोनों श्रेणियों में शो की एक श्रृंखला का प्रसारण कर रहा है। 19 मार्च को आप उम्मीद से भरी और मुस्कराती हुयी सुवरीन गुग्गल को देखेंगे जो इधर-उधर घूमती है और वे सवाल पूछती है जो आपके दिमाग में रहते हैं और जिन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता। सुवरीन गुग्गल अपने चुलबुले और शरारती तरीकों से उनका समाधान निकालती हैं। सुवरीन का किरदार बहुत रोचक और लुभावना है जिससे युवा बहुत आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।’’
मशहूर अभिनेता अक्षय आनंद सुवरीन के पिता की भूमिका में होंगे। शो को निर्माण फोर लायन्स प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें