मंगलवार, 13 मार्च 2012

जय सोनी पर समलैंगिक की नज़ऱ


ये हम क्या सुन रहे हैं ? ससुराल गेंदा फूल का हमारा ईशान दिल्ली में एक समलैंगिक (गे) से टकरा गया। घरेलू लड़के जैसे दिखने वाले युवा और सुंदर अभिनेता जय सोनी के पूरे देश में प्रशंसक हैं लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उनके प्रशंसकों की लिस्ट में लड़के भी हैं। यह घटना तब हुयी जब यह अभिनेता आने वाले स्टार परिवार अवार्ड्स के प्रमोशनल समारोह के लिये राजधानी गया था। जय का समलैंगिक प्रशंसक जय की एक बड़ी सी तस्वीर लेकर आया था जिस पर उसने जय से ऑटोग्राफ देने की जिद की और तब तक वहां रुका रहा जब तक जय वहां रहे। वह जितनी देर वहां रहा, जय के साथ अपनी तस्वीरें खींचता रहा। उसने जय के साथ करीब 100 तस्वीरें खिंचवायीं। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुये जय ने कहा, ‘‘मैं ठीक से नहीं बता सकता कि क्या हुआ था, मैं जहां भी गया वहां मैंने उसे देखा, यहां तक कि अपनी वैनिटी वैन के बाहर भी। हालांकि शुरू में मैं थोड़ा शॉक्ड था लेकिन बाद में मुझे अच्छा लगा कि मैं लड़कों के बीच भी लोकप्रिय हूं।’’ अभिनेता ने अपनी सह-कलाकार ससुराल गेंदा फूल की सुहाना (रागिनी खन्ना) के साथ अपने प्रशंसकों के साथ खूब मस्ती की और शहर के कुछ स्थानीय ज़ायकों का मज़ा भी लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें