बुधवार, 27 जुलाई 2011

21 वी सदी के बच्चों की पढाई 11 वी सदी में


जहॉँ जी टीवी का कार्यक्रम 'शोभा सोमनाथ की" दर्शकों को 11 वी सदी में ले जाता है, वहीं मुख्य भूमिका निभाने वाले बाल कलाकार सेट पर शूटिंग के साथ 21 वी सदी की अपनी पढ़ाई में व्यस्त हैं। आमतौर पर इस उम्र के बच्चे अपना खाली समय दोस्तों के साथ खेलकर व्यतीत करते हैं जबकि अशनूर कौर और अजान अली खान जो क्रमश: शोभा और भीमदेव का किरदार निभा रहे हैं, सेट पर अपनी किताबें लाकर शॉट्र्स के बीच अपना होमवर्ककर रहे हैं। ''इन दोनों बच्चों का इस छोटी उम्र में पढ़ाई के प्रति इतना समर्पण आश्चर्यजनक हैं। खासकर जब इन दोनों बच्चों को शॉट के लिए अपनी लाइन्स याद करनी पड़ती हैं। सेट पर उपस्थित सूत्रों के अनुसार एक बार अशनूर होमवर्क करने में इतनी व्यस्त थी कि वह शॉट के लिए ड़ायरेक्टर का कॉल नही सुन सकी, इसके बाद उसने ड़ायरेक्टर से कुछ समय मांगा ताकि वह शूट पर लौटने से पहले अपना गणित का सवाल हल कर सकें। "" हमनें सुना है कि दोनों बच्चें अपने-अपने स्कूलों में समय पर क्लास में पहुंचने और अच्छे नंबर लाने के लिए जाना जाता हैं। अब यह टें्रड हो गया हैं टीवी इंड़स्ट्री में हम अधिक बार इसे दोहराना चाहते हैं। ये बच्चें मिल रही प्रशंसा, ध्यान और वाहवाही का आनंद लें, परंतु अपनी पढ़ाई की कीमत पर नहीं।

सविता प्रभुणे का दर्द


जी टीवी के सीरियल पवित्र रिश्ता के हाल ही में शूट किए गए एपिसोड़ ने अनुभवी अभिनेत्री सविता प्रभूणे को रुला दिया। जाहिर हैं, शो के करंट टै्रक में सविता प्रभुणे के किरदार, सुलोचना को उनकी बहु मंजुषा घर से बाहर निकाल देती हैं। सविता के इस किरदार ने अपने सभी प्रिय पड़ोसियों से अलविदा किया जिनके साथ उनका जीवनभर का संबंध था। इस अत्यंन्त कष्टदायी सीन को शूट करते वक्त सविता अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी, और अंत में उन्होंने वास्तविक भावनाओं आवेग के साथ इस सीन को पूरा किया। सेट के अंदरुनी सूत्रों से पता चला हैं कि पहले ही टेक में सीन ओके होने के बाद, बहुत लंबे समय तक वह अपना चेहरा ढ़ककर रोती रही। सेट पर सभी बहुत चितिंत थे, जब तक सविता ने अपना मानसिक संतुलना हासिल नहीं कर लिया। इस स्थिति से निकलने के लिए अंतिम उपाय के रुप में, सुशांत राजपुत ने सुझाव दिया कि उन्हें उनकी बेटी से फोन पर बात करवाना चाहिए। इससे सविता का मूड़ काफी बेहतर हो गया, इसके बाद शूटिंग फिर सुचारु रुप से चलने लगी। अपने इस आवेग के बारे में बोलते हुए प्रभुणे ने कहा, ''यह समकालिन भारत की एक दुखद वास्तविकता हैं कि कोई अपने माता-पिता को नजरअंदाज करता है क्योंकि वे उन्हे तकलीफ देह लगने लगते हैं। लेकिन देखते हुए कि यह कैसे बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है, अब समय आ गया है हमें इस मुद्दे पर चर्चा करनी होगी। आजकल परिवारों में अपने बुजुर्ग माता पिता को वृद्धाश्रम में भेजने की घटनाएं बढ़ गई हैं। यह मामला और भी बदतर हो जाता हैं जब उन्हें कुटीया समान आश्रयों में छोड़ दिया जाता हैं, सिर्फ इसलिए कि बुजुर्ग लोग घर में तथाकथित 'उपदवी" होते हैं। सभी को अपने माता पिता के प्रति अधिक जिम्मेदार होना चाहिए, क्योंकि वे हमें अच्छा जीवन देने के लिए कठिन प्रयास करते हैं।"" क्या खूब कहा सविता! चलिए आशा करते हैं कि दूसरे लोग भी आपकी तरह सोचना शुरु कर दें।

सोमवार, 25 जुलाई 2011

चिंटू चिंकी और एक बड़ी सी लव स्टोरी


राजेश कुमार और दिव्यांका त्रिपाठी सब टीवी के रोचक रोमांटिक कॉमेडी शो चिंटू चिंकी और एक बड़ी सी लव स्टोरी में वापस रहे हैं। इस शो में छोटे शहर का एहसास है तथा यह भोपाल की पृष्ठभूमि में निर्मित किया गया है। इनके बीच का रोमांस एक निर्दोष अभिव्यक्ति के समान है और इनके आस-पास की स्थितियां ढे़र सारी मनोरंजक घटनाओं एवं रोचक क्षणों को उत्पन्न करने वाली हैं, जो कि इनकी इस खूबसूरत यात्रा के दौरान दर्शकों को मुस्कराहट और हास्य से लवरेज कर देंगी। ये लोग सब पर पहले प्रसारित होने वाले एक शो में युगल के रूप में काफी सराहे गये थे तथा यह पूर्ण आशा है कि वे चिंटू और चिंकी के रूप में एक बार पुन: जादू बिखेरने में सफल होंगे।

बुधवार, 20 जुलाई 2011

बड़ी हो गई हैं ईशा और ईरा



ईशा और ईरा बड़ी हो गई है! अपने पिता द्वारा निर्दयता से अनाथाय में छोड़ दी गई दो मासूम बहनों की इस बुरी दुनिया में अपने अस्तित्व को बनाए रखने की मार्मिक प्रस्तुति छोटी सी जिन्दगी की कहानी इस सप्ताह कई सा आगे बढ़ जाएगी। दस सा पहे परिस्थितिवश बिछड़ी ईशा और ईरा आज जवान हो गई हैं और उनके जीवन के आसपास की एक नई कहानी को अब एक नए और दिचस्प अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है!
जवान ईरा और ईशा की भूमिका में क्रमश: दो नए चेहरों टोरल रसपुत्र और लीना जुमानी को लिया गया है । इन भूमिकाओं के बारे में आत्मविश्वास से भरपूर टोरल मुस्कराते हुए कहती है कि लीना और मैं ईशा और ईरा की भूमिकाएं निभाने को लेकर अत्यधिक रोमांचित हैं। ईरा की अपनी बहन के साथ प्यार और नफरत के संबंध की जटिताएं कुछ ऐसा है जिसे में करने का इंतजार कर रही थी। अपने बचपन के खराब अनुभव को देखते हुए, निश्चित ही इरा इशा से नफरत करती है, जबकि ईशा के दिल में अब भी अपनी छोटी बहन के प्रति प्यार उमड़ रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह से उनकी किस्मत दोनों को मिलाती है और उसके बाद उनकी जिन्दगी किस किस मोड से गुजरती है। मुंबई निवासी टोरल को दर्शक पहले भी धूम मचाओ धूम जैसे शोज में देख चुके है, जबकि अहमदाबाद में जन्मी खूबसूरत लीना लोकप्रिय बालाजी शोज में काम कर चुकी है।
छोटी सी जिन्दगी मे आए इस बदाव के बारे मे जी टीवी के प्रोग्रामिंग हेड अजय भावणकर कहते है, ''किसी भी शो मे समय के साथ साथ कथानक का आगे बढ़ना स्वाभाविक है । हम खास मुद्दे को इसमें प्रस्तुत कर रहे हैं जबकि इसकी नायिकाएं बच्ची थी। अब जब कि वह बढ़ी हो गई हैं, उनके संबंधो की दिशाएं भी बद जाएंगी। जैसा कि दर्शकों ने देखा कि जब तक वह बच्ची थी, उनमें एक दूसरे के प्रति बहुत स्नेह तथा तथा वह एक दूसरे की सुरक्षा को लेकर भी काफी सजग थी । अब दर्शकों को उनके संबंधों का एक नया पहलु देखने को मिलेगा। हमे पूरा विश्वास है कि टोरल और लीना पर्दे पर ऋचा और श्रुति की तरह ही जादू बिखेरेंगी।""
अपनी बहन द्वारा अलग कर दिए जाने की भावना को लेकर बढ़ी हुई ईरा को एक अमीर परिवार ने गोद लिया है जहां वह अमीर की तरह रहते हुए भी अपनी बहन को बचपन में उसके खिलाफ उठाए गए गत कदम के लिए कभी माफ नहीं करने की भावना से ग्रस्त है। इसी बीच उसकी बहन ईशा ने अपने आप को समय के साथ बदते हुए एक लोकप्रिय रेडियो स्टेशन पर मृदुभाषी आरजे के रूप में विकसित किया है। उसे यह उम्मीद है कि उसकी बहन ईरा उसकी आवाज को पहचान लेगी और उसके साथ जुड़ जाएग। हालाँकि किस्मत उन्हे एक मोड पर साथ लाती है लेकिन दोनो के बीच इतना समय गुजर चुका है कि दोनो एक दूसरे को नहीं पहचानती हैं। कहानी में उथल पुथल जोड़ने के लिए सैम भी उनकी जिन्दगी में वापस लौट आएगा लेकिन वह भी दोनो के बीच दरार खडी करने का काम ही करेगा । अपने पिता को खोने के दर्द के बाद एक दूसरे से बिछडने का गम दिल में लिए क्या यह दोनों बहनें अपने संबंधों को पुराने प्यार की तरह जोड़ पाएंगी, यह तो समय ही बताएगा।

पारो बने देवेन भोजानी


फैशन के कीड़े ने गंगाराम गोडबोले सोसाइटी के सदस्यों को काट खाया है तथा प्रत्येक व्यक्ति फैशन शो के विभिन्न राउंड्स में भाग लेने के लिये तैयार है। मिसेज तेंदुलकर उर्फ देवेन भोजानी तथा विभा उर्फ किशोरी गोडबोले 'डोला रे डोला" पर डांस परफॉर्मेंस से डांस फ्लोर को चकाचौंध करने के लिये तैयार हैं। इस शो कीं कहानी में आने वाले ट्रैक में गंगाराम गोडबोले बैंक के कर्मचारी हेड ऑफिस द्वारा आयोजित एक पर्सनालिटी कांटेस्ट में भाग लेते हुये देखे जायेंगे। इसके अन्तर्गत टैलेंट राउंड, फैशन शो, पर्सनालिटी राउंड एवं ग्रैंड फिनाले जैसे अनेक राउंड्स होंगे। टैलेंट राउंड के दौरान देवेन भोजानी एवं किशोरी गोडबोले को ऐश्वर्या एवं माधुरी द्वारा डोला रे डोला गीत पर असाधारण परफॉर्मेंस का प्रदर्शन करते हुये देखा जा सकेगा। यह उनके लिये एक अनूठी चुनौती के समान है।
देवेन भोजानी ने कहा कि, ''हमें थीम दिया गया था तथा इन थीम्स पर आधारित एक गाने का चयन करना था। हमने डोला रे डोला पर परफॉर्म करना बेहतर समझा, क्योंकि यह एक अनूठा गीत है तथा इसमें शानदार मनोरंजन वैल्यू भी है। थीम के अनुसार पति को अपनी पत्नी को एक गाने के माध्यम से इंट्रोड्यूस करना था और यह स्पद्र्धा टैलेंट राउंड में परफॉर्म करने वाली सभी महिलाओं के बीच थी। इसलिये मेरे लिये यह महत्वपूर्ण हो गया था कि मैं विभा को सर्वोत्तम प्रदर्शन करने तथा अगले राउंड में प्रवेश करने हेतु उसकी तैयारियों पर फोकस करुं।"" उन्होंने यह भी कहा कि, ''मेरे लिये यह काफी मुश्किल था क्योंकि मुझे साड़ी पहननी पड़ी थी और इसे लपेटने के लिये मुझे लगभग 80 सेफ्टी पिन्स लगानी पड़ी थी। मेरे विग में भी लगभग 70 पिन्स लगानी पड़ी थी और मुझे बेहतर परफॉर्मेंस के साथ अपने परिधान को भी सही सलामत रखना था।""
किशोरी गोडबोले ने कहा कि ''देवेन को पारो के चरित्र में देखना बेहद मजेदार था। उसने अपने डांस स्टेप्स में पूर्णता हासिल कर ली थी। यह मुश्किल था क्यों कि उसने साड़ी पहन रखी थी, लेकिन उसने बखूबी परफॉर्म किया और उसे परफॉर्म करते हुये देखना एक दिव्य अनुभूति के समान था। मैंने पूरी तरह से अपनी ऊर्जा को इसमें झोंक दिया, जिससे परफॉर्मेंस में सुधार हुआ तथा गाने के साथ निश्चित रुप से न्याय कर सका।""
देवेन भोजानी के लिये यह एक रोचक अनुभव था, क्योंकि उनकी पत्नी जगराती, जो कि एक प्रशिक्षित डांसर है, उन्हें सेट तथा सेट से बाहर दोनों ही जगहों पर मदद कर रही थीं और वह व्यक्तिगत रुप से सेट्स पर उपस्थित हो कर उनकी सहायता के लिये तत्पर रहीं।"" देवेन ने कहा कि, ''मेरी पत्नी प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना है तथा उसने संजय लीला भंसाली से इसका प्रशिक्षण लिया है। डोला रे डोला गीत पर उसके द्वारा दिया जाने वाला सहयोग वास्तव में काफी मधुर था, जो कि संयोग वश संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित एक फिल्म से ताल्लुक रखता था।""

सोमवार, 18 जुलाई 2011

चुस्त-दुरूस्त मिसेज तेंदुलकर


गोडबोले सोसाइटी की सभी महिलायें इन दिनों स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो गई हैं और चुस्त-दुरूस्त दिखने का हर संभव प्रयास कर रही हैं। महिलाओं के इस अभियान में शामिल होने का सबसे बड़ा कारण है, सब टीवी के शो मिसेज तेंदुलकर में फैशन शो का आयोजन। इस फैशन शो का आयोजन आने वाले एपिसोड्स में होने वाला है और महिलायें इसी की तैयारी में जी-जान से जुटी हुई हैं। इन महिलाओं ने अपने वजन को कम करने के लिये कमर कस लिया है। उनका एक ही लक्ष्य है वजन कम करना, ताकि शो में वे खूबसूरत दिख सकें।
नतीजतन इन महिलाओं ने सलाद और फल खाना शुरू कर दिया है और तली चीजों, भजिया वगैरह, खाना बंद कर दिया है। इस शो के कलाकार इस फैशन शो के प्रति सही मायने में गंभीर हैं और यही वजह है कि इन कलाकारों ने वास्तविक जीवन में भी डाइटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने डिजाइनदार सैंडल्स को अलविदा कह दिया है और उनके स्थान पर जॉगिंग वाले जूते पहनने शुरू कर दिये हैं। मिसेज तेंदुलकर के पुरूष कलाकार भी किसी से कम नहीं हैं। इन खूबसूरत महिलाओं को प्रोत्साहित और सहयोग प्रदान करने के बजाय वे उन्हें गर्मागर्म समोसे, स्वादिष्ट चॉकलेट केक्स, मुंह में पानी ला देने वाले भजिया एवं बड़ा पाव दिखाकर ललचा रहे हैं।
किशोरी गोडबोले ने कहा कि, ''डाइट को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। मगर पुरूष हर संभव इस प्रयास में जुटे हैं कि हम डाइटिंग छोड़ दें। मगर किसी महिला को उसके मकसद से डिगा पाना संभव नहीं होता है। हमने अपने डाइट के साथ कभी धोखा नहीं किया है। हम अभी भी स्वास्थ्यवद्र्धक सलाद, अंकुरित अनाज ले रहे हैं और साथ में नियमित रूप से वर्कआउट भी कर रहे हैं।''

शनिवार, 16 जुलाई 2011

पूर्णा का बैलेंसिंग एक्ट



पूर्णा जगन्नाथन, यह नाम भले ही आज तक अनजाना हो लेकिन फिल्म "डेल्ही बेली' के रिलीज होते ही यह नाम सुर्खियों में आ गया। इमरान खान को दो-दो बार किस देते हुए पूर्णा जरा भी नहीं हिचकाई। अमेरिका में टीवी शोज और थिएटर कर चुकीं पूर्णा ने बताया-

अमेरिका में मैं कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हूं। इन टीवी शोज के नाम हैं - "रॉयल पेन', "लॉ एंड ऑर्डर' और "गेम एंड रेस्क्यू मी'। हाल ही मैंने एक इंग्लिश फिल्म "पीस, लव एंड मिसअंडरस्टैंडिंग' की शूटिंग भी पूरी की है।

यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसमें मेरा रोल भले ही छोटा है लेकिन आप मुझे हर फ्रेम में डिफरेंट एंगल्स से स्मोक करते हुए ही देखेंगे। मैं न्यूयॉर्क में थिएटर भीक रती हूं। "डिनर विद फ्रेंड्स' नामक प्ले अक्टूबर में करने जा रही हूं।


अमेरिका में एक चैरिटी इवेंट में मैंने भारत के लिए दो फ्लाइट टिकट जीते थे। मैं दरअसल यहां अपने कजिन की शादी के लिए आई थी। शादी के दौरान ही मैं अपने पुराने दोस्त से मिली, जो किसी लीडिंग मैग्जीन में फैशन एडिटर है। उस समय वह "डेल्ही बेली' के कास्ट्यूम पर काम कर रहा था। उसी ने मुझे मनाया और मैं फिल्म के ऑडिशन के लिए चली गई। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ा तो मुझे लगा कि इसकी राइटिंग में जादू है। फिर मैंने चार-पांच ऑडिशन दिए और मुझे चुन लिया गया।

आप भले ही विश्वास ना करें लेकिन फिल्म के लिए जो पहला सीन मैंने शूट किया, वह किसिंग सीन था। सबसे अंत वाला, जब मैं कार ड्राइव कर रही हूं और इमरान मुझे कार की खिड़की से किस कर रहा है। यह बेहद मुश्किल भरा था क्योंकि मूविंग कार में इमरान को जंप करने के बाद मुझे किस करना था। इस सीन के लिए कई रीटेक्स करने पड़े क्योंकि डिफरेंट एंगल्स से इसे शूट करना था। इसे बैलेंसिंग एक्ट कह सकते हैं।

मैं किसी भी रोल को अपनी परफॉरमेंस के आधार पर साइन करती हूं। मुझे महसूस होना चाहिए कि मैं उस परफॉरमेंस को विश्वास करने लायक बना पाऊं। इस फिल्म को शूट करते समय मैंने फ्लूएंटली हिंदी बोलने की कोशिश की। एक सीन में मुझे देर तक हिंदी बोलनी थी, उसमें मुझे दिक्कत आई। इसमें दो-तीन सीन मिले हुए थे। उसके लिए मुझे काफी रिहर्सल करना पड़ा था। आज खुशी होती है कि वह सीन अच्छे से स्क्रीन पर आया।

मैंने कभी भी बॉलीवुड में आने के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन मैं यहां हूं। यही वजह है कि मैं कर्म पर विश्वास करती हूं। इसलिए कभी भी किस्मत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। मैं मेहनती हूं और अब किस्मत पर भरोसा भी करती हूं। जिसे जो होना है, वह सही समय पर होकर रहेगा।

मीरा नायर, जोया अख्तर, सूनी तारापोरेवाला, किरण राव और अनुराग कश्यप का काम मुझे पसंद है। एक्टर्स में अभय देओल पसंद हैं। उनकी स्टाइल मुझे पसंद है, उनके साथ मैं खुद को रिलेट कर पाती हूं। शबाना आजभी मुझे अच्छी लगती हैं, उनकी परफॉमरेंस देखकर ही मैं बड़ी हुई हूं। कोंकणा सेनशर्मा के परफॉरमेंस के लिए मैं उनकी फैन हूं।

मैंने "डेल्ही बेली' के बाद अभी तक कोई फिल्म नहीं साइन की है। इस समय "डिनर विदफ्रेंड्स' और टीवी शो "रॉयल पेन' पर मेरा ध्यान है।

बुधवार, 13 जुलाई 2011

ड्रेसेज की दीवानी वहबिज


वहबिज दोराबजी इन दिनों पंछी के रोल में धारावाहिक "प्यार की ये एक कहानी' में दिख रही हैं। रील लाइफ में तो उन्हें फैशन कॉन्शस नहीं दिखाया गया है लेकिन रियल लाइफ में उन्हें ड्रेसेज से प्यार है। वहबिज का रियल फैशन फंडा जानिए-

फैशन कंफर्ट का नाम है। मैं उनमें से नहीं हूं, जो फैशन को फॉलो करते हैं। मैं वही पहनती हूं, जो कैरी कर सकती हूं।

अपने लिए तो ट्रेंडी शॉपिंग मैं ही करती हूं। मेरे मॉम और डैड बहुत ट्रैवल करते हैं तो मेरे लिए कई चीजें वे खरीद लेते हैं।

एक्सेसरीज से मुझे प्यार है। खासकर बड़े चंकी इयररिंग्स मुझे बहुत पसंद आते हैं, मेरे पास इनका बड़ा कलेक्शन है। इनके अलावा मुझे रिंग्स और डायमंड्स का भी बहुत शौक है।

कोई खास ब्रांड मैं फॉलो नहीं करती। हां, मुझे गेस के स्टफ्स पसंद आते हैं।

थाईलैंड और लंदन में शॉपिंग करना मुझे अच्छा लगता है। वहां कई ट्रेंडी चीजें मिल जाती हैं।

बहुत महंगी चीजें तो कम ही खरीदती हूं। मेरे पास सबसे महंगे दो गाउन्स हैं, जिन्हें मैंने मैंगो से 10,000 रुपये में खरीदा था।

मुझे ड्रेसेज, शॉर्ट ड्रेसेज और बोहेमियन ड्रेसेज पसंद आते हैं। पार्टीज में मैं यही पहनती हूं।

मनीष मल्होत्रा मेरे फेवरेट डिजाइनर हैं, उनकी ड्रेसेज कमाल की होती हैं।

मेरे वैलेट में डेबिट काड्र्स और साईं बाबा की फोटो रहती है।

परफ्यूम्स मुझे पसंद हैं। इस समय मैं लेडी मिलियन यूज कर रही हूं।

मेरे वॉर्डरोब में पिंक कलर ही मिलेंगे। सेट पर भी सब मुझे पिंकी कहकर टीज करते हैं।

रबड़ी के दीवाने करण ग्रोवर


टीवी पर डबल रोल में दिख रहे करण ग्रोवर रियल लाइफ में फूड लवर हैं। धारावाहिक "यहां मैं घर-घर खेली' में करण और रंछोड़ के रोल में दिख रहे करण ग्रोवर ने बताया अपना फूड फंडा-


डिनर लाइट ही करता हूं। लो कार्बोहाइड्रेट लो और हाई प्रोटीन वाला फूड लेता हूं। ये मुझे हेल्दी और फिट रखते हैं।

मैं मानता हूं कि काफी हद तक फूड हमारे जीवन का हिस्सा है लेकिन यदि आप अपनी डाइट में बैलेंस नहीं बना पाते हैं तो यह हमारे हेल्थ के लिए सही नहीं है।

मैंने सी फूड ट्राई किया है। रेड मीट भी खाया है लेकिन मुझे नॉन-वेज में सिर्फ चिकन ही पसंद आता है।

खाने में मुझे पंजाबी और चाइनीज फूड ही अच्छा लगता है। इसके अलावा खूब सारे बटर और ऑयल वाला अनहेल्दी फूड देखते ही मेरे मुंह में पानी आ जाता है।

मेरा फेवरेट फूड राजमा-चावल है।

मेरा फेवरेट रेस्टोरेंट फोर सीजन्स होटल का एयर रेस्टोरेंट है, इसका एंबयिंस ग्रेट है। इससे भी बड़ी खास बात यह है कि यह रेस्टोरेंट 32वें फ्लोर पर है, जहां से सिर्फ ब्लैंक स्पेस दिखता है। यानी कि आप सिर्फ लजीज खाना और मधुर संगीत का मजा ही ले पाएंगे, जिसके लिए मैं वहां जाता हूं।

मेरे ब्रोकफास्ट टेबल पर दूध जरूरी है। बिना दूध पिए मुझे अपना ब्रोकफास्ट अधूरा लगता है।

अपनी चाय या कॉफी में मैं चीनी ही लेता हूं। शुगर फ्री या बिना चीनी की चाय/कॉफी मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं।

मेरे लंच में अममून भर्ता, रोटी औ चने की दाल होती है। यह सब मेरे घर का बना होता है।

डिनर में पास्ता, सूप या ग्रिल्ड चिकन/चिकन टिक्का लेता हूं। कोशिश करता हूं कि डिनर लाइट ही हो।

रसमलाई, रबड़ी, चॉकलेट मूज, मड पाई और चॉकलेट मार्बल केक के नाम से मेरे मुंह में पानी आ जाता है। इन्हें जितना भी खाऊं, कम ही लगता है। इन सबमें राबड़ी मुझे सबसे अधिक पसंद है।

मैं नन-अल्कोहलिक ड्रिंक पीना पसंद नहीं करता। लेकिन नींबू-पानी को ना नहीं कर पाता।

लद्दाख में मैंने पाव-भाजी खाई थील जिसका स्वाद अजीब सा था। एक कटोरी में ही चार तरह की भाजी थी और सिर्फ एक पाव, जिसे खाना मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा।

मैं फूड के साथ बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करता। मैं जिस तरह की थाली खाता हूं, वैसा ही खाना चाहता हूं।

मुझे स्ट्रीट फूड्स पसंद नहीं लेकिन सादा डोसा या इडली सांबर खा सकता हूं।

मैं खाना नहीं सिर्फ कहानियां पकाता हूं। हां, इस बात का ध्यान जरूर रखता हूं कि जो मेरे साथ रहते हैं, मेरे हिसाब से खाना जरूर पकाएं।

किसिंग एक्सपर्ट : अरुणोदय सिंह


"ये साली जिंदगी' में बेहतरीन एक्टिंग और किसिंग सीन दे-देकर अरुणोदय सिंह ने अपना नाम और काम दोनों दर्ज करा लिया। इस फिल्म के अलावा अरुणोदय "मिर्च' और "सिकंदर' में भी अपनी एक्टिंग से प्रभावित कर चुके हैं। उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ मधुर भंडारकर की फिल्म "हीरोइन' के लिए भी साइन किया गया था, जो अब नहीं बन रही है। इस फिल्म के बंद हो जाने से अरुणोदय के करियर को नकुसान तो हुआ है लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है। पिछले दिनों फिल्म "एक बुरा आदमी' की शूटिंग के बिजी अरुणोदय से बातचीत-


"एक बुरा आदमी' को साइन करने की क्या वजह रही?
इशराक शाह निर्देशित यह फिल्म पॉलिटिकल थ्रिलर पर आधारित है। मेरे किरदार का नाम मुन्ना सिद्दिकी है, जो अच्छे परिवार का नालायक बेटा है। वह पॉलिटिकल पावर को हासिल करना चाहता है। इस फिल्म में रघुवीर यादव, यशपाल शर्मा, किट्टु गिडवानी जैसे मंझे हुए एक्टर्स हैं। मेरे अपोजिट नई एक्ट्रेस अंगीरा हैं।


क्या वजह है कि आप एक के बाद एक निगेटिव रोल्स करते जा रहे हैं?
इसमें मेरा रोल निगेटिव नहीं है। फिल्म की थीम यह है कि हर व्यक्ति के अंदर बुरा इंसान छिपा रहता है। देखिए, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि रोल पॉजिटिव है या निगेटिव, बस उसे दमदार होना चाहिए।


क्या रोमांटिक और नाचने-गाने वाली फिल्में पसंद नहीं आतीं?
कई लोग वैसी फिल्में करते हैं। मैं करूं या ना करूं, क्या फर्क पड़ता है। वैसे मैंने अपने लिए कोई लिमिट नहीं तय की है। बस जिस तरह की फिल्में मिल रही हैं, उनमें से जो मुझे अपील करती हैं, कर लेता हूं। यह भी कि जो रोल मुझे मिल रहे हैं, उन्हें मैं अच्छे से कर पाता हूं, ऐसा मुझे लगता है।


ऐसा तो नहीं कि आप इमरान हाशमी का रिकॉर्ड ब्रोक करने की कोशिश में लगे हैं?
बिल्कुल नहीं। मेरा नाम अरुणोदय सिंह है, इमरान हाशमी नहीं। दूसरी बात यह कि आज किस फिल्म में किसिंग सीन नहीं होते हैं। मुझे किसिंग सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है, यह भी मेरे काम का हिस्सा ही तो है।


किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले किन बातों पर ध्यान देते हैं?
सबसे पहले तो फिल्म की कहानी पर नजर डालता हूं। यदि कहानी जबरदस्त हो तो फिल्म के चलने के चांसेज रहते हैं। इस फिल्म की कहानी भी काफी अच्छी है, इसलिए जब इशराक ने मुझे इसकी कहानी सुनाई तो मैंने तुरंत हां कर दिया। आपको बता दूं कि इशराक गुलजार साहब के सहायक रह चुके हैं तो उन पर मेरा कुछ ज्यादा ही यकीन है।


"एक बुरा आदमी' के अलावा और किन फिल्मों में काम कर रहे हैं?
"बुद्ध इन ट्रैफिक जाम' विवेक अग्निहोत्री की फिल्म है, जो इस समय मेरे पास है। इसमें अनुपम खेर के अलावा माही गिल है।

सजन रे झूठ मत बोलो में मानसून की मस्ती


सभी को बारिश का इंतजार है और सब टीवी के शो सजन रे झूठ मत बोलो के कलाकारों को तो बेसब्री से बारिश का इंतजार था। बारिश की पहली फुहार के साथ ही सेट पर मस्ती का आलम छा गया और सभी मस्ती में झूमने लगे। सुमित राघवन, टिकू तलसानिया, मेलिसा पाइस, राजीव ठाकुर, मनोज गोयल एवं सुकेश आनंद ने इस शाम को खास बनाने का निर्णय लिया और सभी कलाकारों के लिये चाय-पकौड़ा पार्टी का आयोजन किया। स्वादिष्ट पकौडों एवं चाय के साथ सेट का माहौल बहुत खुशगवार हो गया था और सभी इसका आनंद ले रहे थे।
सुमित राघवन ने कहा कि ''मानसून का मौसम मुझे बहुत अधिक पसंद है, खासकर जब मैं अपने दोस्तों के साथ बारिश में बाहर होता हूँ और इस मौसम में चाय और पकौड़े की बात ही कुछ और है। सजन रे के सभी कलाकार परिवार की तरह हैं और हमें शूटिंग से बहुत ही मुश्किल से फुर्सत मिलती है इसलिये इस प्रकार मिलने-जुलने से हम तरोताजा हो जाते हैं और सेट का वातावरण भी अच्छा हो जाता है।"" मेलिसा पायस ने कहा कि ''मानसून में अपने मित्रों के साथ समय बिताना पसंद करती हूँ। हम सब जब भी सेट पर इक्कठे होते हैं तो यही विचार आता है। साथ बैठकर चाय की चुस्की के साथ मिर्ची के पकौड़े खाने का अपना एक अलग आनंद है।''

सोमवार, 11 जुलाई 2011

अविनाश की दूसरी पत्नी रुबीना



जी टीवी के छोटी बहू के देव यानी अविनाश सचदेव ब्लैकबैरी फोन के बिना रह नही सकते हैं। जो कोई भी ब्लेकबैरी को अपनाता है, जानता है कि यह कैसे अपने जीवन को सरल और आसान बना देता हैं। तो एक डिवाइस के बारे में क्या बुरा हो सकता हैं, जो वास्तविक समय में आपके संदेशो को पहुँचाता हैं, कहीं भी वेब सर्फिंग की सुविधा देता है और मीटिंग्स के बीच गेम्स के माध्यम से आपका मनोरंजन करता है। यदि आप सावधान नही है, तो यह आपके जीवन पर हावी हो सकता है। परंतु अविनाश का यह बीबी (ब्लैकबैरी) एडिक्शन काफी ज्यादा है। यह शो के सेट पर एक बाधा बन गया हैं। अविनाश तो उनके ब्लैकबैरी में इतना लीन हो जाते हैं कि वह शॉट के लिए समय पर तैयार होना भूल जाते है, अपने ड़ायलॉग्स भूल जाते हैं और अपने ब्लेकबैरी में इतने व्यस्त होते हैं कि ठीक से भोजन भी नही कर पाते हैं।"" उनकी मंगेतर रुबीना कहती हैं, ''अविनाश ब्लैकबैरी के आदी हैं। यहाँ तक कि बाथरुम में भी वह अपना फोन ले जाते हैं। उनका फोन लगातार बजता रहता है और वे धैर्यपूर्वक हर पिंग का जवाब देते रहते हैं। मुझे यह कभी-कभी बहुत परेशान करता हैं। मनोरंजन जगत में होने के नाते, हम बहुत ही कम समय एक दूसरे के साथ बीता पाते हैं और अब इस फोन की वजह से मुझे ऐसा लगता है कि अविनाश ने अपने फोन से शादी कर ली है। और जब हमारी शादी होगी तो तब मैं उनकी दूसरी पत्नी रहुँगी। "" अविनाश का कहना है, ''मैं सिर्फ डिवाइस से प्यार करता हूँ। इसके साथ कनेक्टिविटी इतनी आसान हो गई है। मैं फोन को छोड़ नही सकता। मुझे लगता है कि यह मेरे जैसे लोगों के लिए बना है, जिनमें हमेशा जुड़े रहना पसंद है। ""

मनीष पॉल का सपना हुआ पूरा


हम उन्हें हंसमुख व्यक्ति के रुप में जानते हैं जो सुपर हिट शो जैसे जी टीवी के डीआईडी लिटिल मास्टर्स व हीरो होंडा सा रे गा मा पा सिंगिंग सुपरस्टार्स के एंकर रह चुके हैं और कई टीवी अवॉर्ड समारोह में नजर आ चुके हैं। मनीष इस साल जी टीवी के डीआईडी लिटिल मास्टर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ एंकर का पुरस्कार भी जीत चुके हैं। उनकी खुशी तब और बढ़ी, जब इस साल उनका पुरस्कार समारोह में प्रस्तुति देने की लंबे समय की इच्छा चौथे बोरोप्लस गोल्ड अवॉर्ड्स 211 पूरी हुई। रिपोर्ट यह है कि मनीष ने स्टेज पर आते ही दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और अपने पसंदीदा मूवी स्टार अक्षय कुमार के गानों पर कॉमिकल डांस किया। मनीष ने कलंगी के साथ कलरफुल 'तीस मार खां" पोशाक पहनी और अभिनेता के ट्रेडमार्क तिकड़मी स्टंट के साथ खिलाड़ी कुमार की अनोखी शैली से परिपूर्ण मजाकिया नकल की।

मनीष ने कहा- ''डांस इंडिया डांस की मेजबानी करते हुए, मेरी हमेशा से डांस करने की चाह था लेकिन कभी अवसर नहीं मिला। मैं एक डांसर बतौर कभी गंभीरता से नहीं लिया गया और अपना बेहतर देकर मैं डेब्यू स्टेज एक्ट से सभी को गलत साबित करना चाह रहा था। मुझे इस समारोह में लोगों की प्रतिक्रिया बहुत पसंद आई। मुझे आशा है कि टीवी के दर्शकों इसका बहुत आनंद लिया होगा।""

मनीष, यह आगे जाने के लिए रास्ता है। अभी तक हमने आपमें केवल एक हास्य अभिनेता ही देखा था, लेकिन अब हमें लगता है कि डांस रियेलिटी शो के निर्माता आपके लिए रास्ता बना सकते हैं। मनीष पॉल को रविवार, 17 जुलाई 211 को रात 8 बजे केवल जी टीवी पर 'चौथे बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स" में थिरकते हुए देखिए।