बुधवार, 13 जुलाई 2011

किसिंग एक्सपर्ट : अरुणोदय सिंह


"ये साली जिंदगी' में बेहतरीन एक्टिंग और किसिंग सीन दे-देकर अरुणोदय सिंह ने अपना नाम और काम दोनों दर्ज करा लिया। इस फिल्म के अलावा अरुणोदय "मिर्च' और "सिकंदर' में भी अपनी एक्टिंग से प्रभावित कर चुके हैं। उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ मधुर भंडारकर की फिल्म "हीरोइन' के लिए भी साइन किया गया था, जो अब नहीं बन रही है। इस फिल्म के बंद हो जाने से अरुणोदय के करियर को नकुसान तो हुआ है लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है। पिछले दिनों फिल्म "एक बुरा आदमी' की शूटिंग के बिजी अरुणोदय से बातचीत-


"एक बुरा आदमी' को साइन करने की क्या वजह रही?
इशराक शाह निर्देशित यह फिल्म पॉलिटिकल थ्रिलर पर आधारित है। मेरे किरदार का नाम मुन्ना सिद्दिकी है, जो अच्छे परिवार का नालायक बेटा है। वह पॉलिटिकल पावर को हासिल करना चाहता है। इस फिल्म में रघुवीर यादव, यशपाल शर्मा, किट्टु गिडवानी जैसे मंझे हुए एक्टर्स हैं। मेरे अपोजिट नई एक्ट्रेस अंगीरा हैं।


क्या वजह है कि आप एक के बाद एक निगेटिव रोल्स करते जा रहे हैं?
इसमें मेरा रोल निगेटिव नहीं है। फिल्म की थीम यह है कि हर व्यक्ति के अंदर बुरा इंसान छिपा रहता है। देखिए, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि रोल पॉजिटिव है या निगेटिव, बस उसे दमदार होना चाहिए।


क्या रोमांटिक और नाचने-गाने वाली फिल्में पसंद नहीं आतीं?
कई लोग वैसी फिल्में करते हैं। मैं करूं या ना करूं, क्या फर्क पड़ता है। वैसे मैंने अपने लिए कोई लिमिट नहीं तय की है। बस जिस तरह की फिल्में मिल रही हैं, उनमें से जो मुझे अपील करती हैं, कर लेता हूं। यह भी कि जो रोल मुझे मिल रहे हैं, उन्हें मैं अच्छे से कर पाता हूं, ऐसा मुझे लगता है।


ऐसा तो नहीं कि आप इमरान हाशमी का रिकॉर्ड ब्रोक करने की कोशिश में लगे हैं?
बिल्कुल नहीं। मेरा नाम अरुणोदय सिंह है, इमरान हाशमी नहीं। दूसरी बात यह कि आज किस फिल्म में किसिंग सीन नहीं होते हैं। मुझे किसिंग सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है, यह भी मेरे काम का हिस्सा ही तो है।


किसी भी फिल्म को साइन करने से पहले किन बातों पर ध्यान देते हैं?
सबसे पहले तो फिल्म की कहानी पर नजर डालता हूं। यदि कहानी जबरदस्त हो तो फिल्म के चलने के चांसेज रहते हैं। इस फिल्म की कहानी भी काफी अच्छी है, इसलिए जब इशराक ने मुझे इसकी कहानी सुनाई तो मैंने तुरंत हां कर दिया। आपको बता दूं कि इशराक गुलजार साहब के सहायक रह चुके हैं तो उन पर मेरा कुछ ज्यादा ही यकीन है।


"एक बुरा आदमी' के अलावा और किन फिल्मों में काम कर रहे हैं?
"बुद्ध इन ट्रैफिक जाम' विवेक अग्निहोत्री की फिल्म है, जो इस समय मेरे पास है। इसमें अनुपम खेर के अलावा माही गिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें