सोमवार, 18 जुलाई 2011
चुस्त-दुरूस्त मिसेज तेंदुलकर
गोडबोले सोसाइटी की सभी महिलायें इन दिनों स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो गई हैं और चुस्त-दुरूस्त दिखने का हर संभव प्रयास कर रही हैं। महिलाओं के इस अभियान में शामिल होने का सबसे बड़ा कारण है, सब टीवी के शो मिसेज तेंदुलकर में फैशन शो का आयोजन। इस फैशन शो का आयोजन आने वाले एपिसोड्स में होने वाला है और महिलायें इसी की तैयारी में जी-जान से जुटी हुई हैं। इन महिलाओं ने अपने वजन को कम करने के लिये कमर कस लिया है। उनका एक ही लक्ष्य है वजन कम करना, ताकि शो में वे खूबसूरत दिख सकें।
नतीजतन इन महिलाओं ने सलाद और फल खाना शुरू कर दिया है और तली चीजों, भजिया वगैरह, खाना बंद कर दिया है। इस शो के कलाकार इस फैशन शो के प्रति सही मायने में गंभीर हैं और यही वजह है कि इन कलाकारों ने वास्तविक जीवन में भी डाइटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने डिजाइनदार सैंडल्स को अलविदा कह दिया है और उनके स्थान पर जॉगिंग वाले जूते पहनने शुरू कर दिये हैं। मिसेज तेंदुलकर के पुरूष कलाकार भी किसी से कम नहीं हैं। इन खूबसूरत महिलाओं को प्रोत्साहित और सहयोग प्रदान करने के बजाय वे उन्हें गर्मागर्म समोसे, स्वादिष्ट चॉकलेट केक्स, मुंह में पानी ला देने वाले भजिया एवं बड़ा पाव दिखाकर ललचा रहे हैं।
किशोरी गोडबोले ने कहा कि, ''डाइट को लेकर हम काफी उत्साहित हैं। मगर पुरूष हर संभव इस प्रयास में जुटे हैं कि हम डाइटिंग छोड़ दें। मगर किसी महिला को उसके मकसद से डिगा पाना संभव नहीं होता है। हमने अपने डाइट के साथ कभी धोखा नहीं किया है। हम अभी भी स्वास्थ्यवद्र्धक सलाद, अंकुरित अनाज ले रहे हैं और साथ में नियमित रूप से वर्कआउट भी कर रहे हैं।''
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें