बुधवार, 27 जुलाई 2011

21 वी सदी के बच्चों की पढाई 11 वी सदी में


जहॉँ जी टीवी का कार्यक्रम 'शोभा सोमनाथ की" दर्शकों को 11 वी सदी में ले जाता है, वहीं मुख्य भूमिका निभाने वाले बाल कलाकार सेट पर शूटिंग के साथ 21 वी सदी की अपनी पढ़ाई में व्यस्त हैं। आमतौर पर इस उम्र के बच्चे अपना खाली समय दोस्तों के साथ खेलकर व्यतीत करते हैं जबकि अशनूर कौर और अजान अली खान जो क्रमश: शोभा और भीमदेव का किरदार निभा रहे हैं, सेट पर अपनी किताबें लाकर शॉट्र्स के बीच अपना होमवर्ककर रहे हैं। ''इन दोनों बच्चों का इस छोटी उम्र में पढ़ाई के प्रति इतना समर्पण आश्चर्यजनक हैं। खासकर जब इन दोनों बच्चों को शॉट के लिए अपनी लाइन्स याद करनी पड़ती हैं। सेट पर उपस्थित सूत्रों के अनुसार एक बार अशनूर होमवर्क करने में इतनी व्यस्त थी कि वह शॉट के लिए ड़ायरेक्टर का कॉल नही सुन सकी, इसके बाद उसने ड़ायरेक्टर से कुछ समय मांगा ताकि वह शूट पर लौटने से पहले अपना गणित का सवाल हल कर सकें। "" हमनें सुना है कि दोनों बच्चें अपने-अपने स्कूलों में समय पर क्लास में पहुंचने और अच्छे नंबर लाने के लिए जाना जाता हैं। अब यह टें्रड हो गया हैं टीवी इंड़स्ट्री में हम अधिक बार इसे दोहराना चाहते हैं। ये बच्चें मिल रही प्रशंसा, ध्यान और वाहवाही का आनंद लें, परंतु अपनी पढ़ाई की कीमत पर नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें