बुधवार, 20 जुलाई 2011
बड़ी हो गई हैं ईशा और ईरा
ईशा और ईरा बड़ी हो गई है! अपने पिता द्वारा निर्दयता से अनाथाय में छोड़ दी गई दो मासूम बहनों की इस बुरी दुनिया में अपने अस्तित्व को बनाए रखने की मार्मिक प्रस्तुति छोटी सी जिन्दगी की कहानी इस सप्ताह कई सा आगे बढ़ जाएगी। दस सा पहे परिस्थितिवश बिछड़ी ईशा और ईरा आज जवान हो गई हैं और उनके जीवन के आसपास की एक नई कहानी को अब एक नए और दिचस्प अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है!
जवान ईरा और ईशा की भूमिका में क्रमश: दो नए चेहरों टोरल रसपुत्र और लीना जुमानी को लिया गया है । इन भूमिकाओं के बारे में आत्मविश्वास से भरपूर टोरल मुस्कराते हुए कहती है कि लीना और मैं ईशा और ईरा की भूमिकाएं निभाने को लेकर अत्यधिक रोमांचित हैं। ईरा की अपनी बहन के साथ प्यार और नफरत के संबंध की जटिताएं कुछ ऐसा है जिसे में करने का इंतजार कर रही थी। अपने बचपन के खराब अनुभव को देखते हुए, निश्चित ही इरा इशा से नफरत करती है, जबकि ईशा के दिल में अब भी अपनी छोटी बहन के प्रति प्यार उमड़ रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह से उनकी किस्मत दोनों को मिलाती है और उसके बाद उनकी जिन्दगी किस किस मोड से गुजरती है। मुंबई निवासी टोरल को दर्शक पहले भी धूम मचाओ धूम जैसे शोज में देख चुके है, जबकि अहमदाबाद में जन्मी खूबसूरत लीना लोकप्रिय बालाजी शोज में काम कर चुकी है।
छोटी सी जिन्दगी मे आए इस बदाव के बारे मे जी टीवी के प्रोग्रामिंग हेड अजय भावणकर कहते है, ''किसी भी शो मे समय के साथ साथ कथानक का आगे बढ़ना स्वाभाविक है । हम खास मुद्दे को इसमें प्रस्तुत कर रहे हैं जबकि इसकी नायिकाएं बच्ची थी। अब जब कि वह बढ़ी हो गई हैं, उनके संबंधो की दिशाएं भी बद जाएंगी। जैसा कि दर्शकों ने देखा कि जब तक वह बच्ची थी, उनमें एक दूसरे के प्रति बहुत स्नेह तथा तथा वह एक दूसरे की सुरक्षा को लेकर भी काफी सजग थी । अब दर्शकों को उनके संबंधों का एक नया पहलु देखने को मिलेगा। हमे पूरा विश्वास है कि टोरल और लीना पर्दे पर ऋचा और श्रुति की तरह ही जादू बिखेरेंगी।""
अपनी बहन द्वारा अलग कर दिए जाने की भावना को लेकर बढ़ी हुई ईरा को एक अमीर परिवार ने गोद लिया है जहां वह अमीर की तरह रहते हुए भी अपनी बहन को बचपन में उसके खिलाफ उठाए गए गत कदम के लिए कभी माफ नहीं करने की भावना से ग्रस्त है। इसी बीच उसकी बहन ईशा ने अपने आप को समय के साथ बदते हुए एक लोकप्रिय रेडियो स्टेशन पर मृदुभाषी आरजे के रूप में विकसित किया है। उसे यह उम्मीद है कि उसकी बहन ईरा उसकी आवाज को पहचान लेगी और उसके साथ जुड़ जाएग। हालाँकि किस्मत उन्हे एक मोड पर साथ लाती है लेकिन दोनो के बीच इतना समय गुजर चुका है कि दोनो एक दूसरे को नहीं पहचानती हैं। कहानी में उथल पुथल जोड़ने के लिए सैम भी उनकी जिन्दगी में वापस लौट आएगा लेकिन वह भी दोनो के बीच दरार खडी करने का काम ही करेगा । अपने पिता को खोने के दर्द के बाद एक दूसरे से बिछडने का गम दिल में लिए क्या यह दोनों बहनें अपने संबंधों को पुराने प्यार की तरह जोड़ पाएंगी, यह तो समय ही बताएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें