बुधवार, 20 जुलाई 2011
पारो बने देवेन भोजानी
फैशन के कीड़े ने गंगाराम गोडबोले सोसाइटी के सदस्यों को काट खाया है तथा प्रत्येक व्यक्ति फैशन शो के विभिन्न राउंड्स में भाग लेने के लिये तैयार है। मिसेज तेंदुलकर उर्फ देवेन भोजानी तथा विभा उर्फ किशोरी गोडबोले 'डोला रे डोला" पर डांस परफॉर्मेंस से डांस फ्लोर को चकाचौंध करने के लिये तैयार हैं। इस शो कीं कहानी में आने वाले ट्रैक में गंगाराम गोडबोले बैंक के कर्मचारी हेड ऑफिस द्वारा आयोजित एक पर्सनालिटी कांटेस्ट में भाग लेते हुये देखे जायेंगे। इसके अन्तर्गत टैलेंट राउंड, फैशन शो, पर्सनालिटी राउंड एवं ग्रैंड फिनाले जैसे अनेक राउंड्स होंगे। टैलेंट राउंड के दौरान देवेन भोजानी एवं किशोरी गोडबोले को ऐश्वर्या एवं माधुरी द्वारा डोला रे डोला गीत पर असाधारण परफॉर्मेंस का प्रदर्शन करते हुये देखा जा सकेगा। यह उनके लिये एक अनूठी चुनौती के समान है।
देवेन भोजानी ने कहा कि, ''हमें थीम दिया गया था तथा इन थीम्स पर आधारित एक गाने का चयन करना था। हमने डोला रे डोला पर परफॉर्म करना बेहतर समझा, क्योंकि यह एक अनूठा गीत है तथा इसमें शानदार मनोरंजन वैल्यू भी है। थीम के अनुसार पति को अपनी पत्नी को एक गाने के माध्यम से इंट्रोड्यूस करना था और यह स्पद्र्धा टैलेंट राउंड में परफॉर्म करने वाली सभी महिलाओं के बीच थी। इसलिये मेरे लिये यह महत्वपूर्ण हो गया था कि मैं विभा को सर्वोत्तम प्रदर्शन करने तथा अगले राउंड में प्रवेश करने हेतु उसकी तैयारियों पर फोकस करुं।"" उन्होंने यह भी कहा कि, ''मेरे लिये यह काफी मुश्किल था क्योंकि मुझे साड़ी पहननी पड़ी थी और इसे लपेटने के लिये मुझे लगभग 80 सेफ्टी पिन्स लगानी पड़ी थी। मेरे विग में भी लगभग 70 पिन्स लगानी पड़ी थी और मुझे बेहतर परफॉर्मेंस के साथ अपने परिधान को भी सही सलामत रखना था।""
किशोरी गोडबोले ने कहा कि ''देवेन को पारो के चरित्र में देखना बेहद मजेदार था। उसने अपने डांस स्टेप्स में पूर्णता हासिल कर ली थी। यह मुश्किल था क्यों कि उसने साड़ी पहन रखी थी, लेकिन उसने बखूबी परफॉर्म किया और उसे परफॉर्म करते हुये देखना एक दिव्य अनुभूति के समान था। मैंने पूरी तरह से अपनी ऊर्जा को इसमें झोंक दिया, जिससे परफॉर्मेंस में सुधार हुआ तथा गाने के साथ निश्चित रुप से न्याय कर सका।""
देवेन भोजानी के लिये यह एक रोचक अनुभव था, क्योंकि उनकी पत्नी जगराती, जो कि एक प्रशिक्षित डांसर है, उन्हें सेट तथा सेट से बाहर दोनों ही जगहों पर मदद कर रही थीं और वह व्यक्तिगत रुप से सेट्स पर उपस्थित हो कर उनकी सहायता के लिये तत्पर रहीं।"" देवेन ने कहा कि, ''मेरी पत्नी प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना है तथा उसने संजय लीला भंसाली से इसका प्रशिक्षण लिया है। डोला रे डोला गीत पर उसके द्वारा दिया जाने वाला सहयोग वास्तव में काफी मधुर था, जो कि संयोग वश संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित एक फिल्म से ताल्लुक रखता था।""
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें