गुरुवार, 15 सितंबर 2011
दिक्कत में शाहरुख
नई फिल्म और नये लुक के साथ शाहरुख खान दर्शकों के सामने हैं। फिल्म "रा.वन' के म्यूजिक लॉन्च के अवसर पर शाहरुख ने फिल्म और अपने बेटे से जुड़ी बातें करके सबको लोट-पोट कर दिया। अपनी सबसे महंगी फिल्म को लेकर शाहरुख कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड शाहरुख से बातचीत-
फिल्म "रा.वन' करने का कोई खास मकसद?
मैं पिछले 20 सालों से काम कर रहा हूं। मेरे बच्चे सोचते थे कि मैं सिर्फ नाच-गा सकता हूं, माचो टाइप के रोल्स नहीं कर सकता हूं इसलिए मेरे लिए जरूरी हो गया था कि मैं उन्हें दिखाऊं कि मैं भी माचो मैन बन सकता हूं (हंसते हुए)। वैसे आपको बता दूं कि हमारे यहां सुपर हीरो का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है। मैं अपने देश के लिए अपना सुपर हीरो इंट्रोडउस करना चाहता था।
फिल्म में आपके चरित्र के दो नाम हैं, दोनों में क्या समानता है?
एक का नाम जीवन है तो दूसरे का शेखर। शेखर अपनी पत्नी और बेटे से बहुत प्यार करता है। हर समय उसे प्रपोज करता रहता है। दूसरी ओर, जीवन भी उससे बहुत प्यार करता है। यह फिल्म न सिर्फ एक्शन के बारे में है बल्कि इसमें रोमांस और बाप-बेटे की प्यारी सी कहानी भी है।
बाप-बेटे का रिश्ता दिखाने की कोई खास वजह?
हर बेटा अपनी मां के नजदीक होता है। मेरे पिता नहीं हैं। मैं खुद अपनी मां के नजदीक हूं। मेरा बेटा भी सोचता है कि मैं कूल नहीं हूं। मैं ऐसी फिल्म बनाना चाहता था। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के बाद बाप और बेटे भी एक-दूसरे से ज्यादा प्यार करेंगे।
इस फिल्म में आपने जो कॉस्टउम पहना है, वह काफी भारी दिखता है?
बस दिखता ही है, असल में काफी पतले फैब्रिक का बना है। बस दिक्कत यही है कि उसे पहनने के बाद मुझे हाथ-पैर स्ट्रेच करने में दिक्कत होती थी। और, उससे भी बड़ी दिक्कत यह कि उसमें गर्मी बहुत लगती थी।
करीना के साथ कम फिल्में करने की क्या वजह है?
करीना बहुत व्यस्त रहती हैं। उनके पास समय की कमी है। बड़ी मुश्किल से उन्होंने इस फिल्म के लिए अलग से समय निकाला। उनके पास डेट्स लेने जाओ तो दो-ढाई साल बाद की डेट्स मिलती है।
एकॉन से गाना गवाने की प्रेरणा कहां से मिली?
इसका पूरा श्रेय विशाल-शेखर को जाता है। वह देरी से काम करते हैं पर जबरदस्त करते हैं। मुझे याद है जब मेरा बेटा 5-6 साल का था तो हम दोनों कार में एकॉन का गाना सुनते थे। जब इस गाने को गवाने की बारी आई तो दिमाग में एकॉन का ही नाम आया।
इस फिल्म के बाद क्या?
पहले तो यह फिल्म रिलीज हो जाए। वैसे इसके बाद मैं फिर से रोमांटिक फिल्मों की ओर लौटूंगा।
क्या यह सच है कि यह फिल्म अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी?
बिल्कुल सच है। तमिल और तेलुगु में तो डब हो रही है। मैं तो चाहता हूं कि जर्मन के अलावा अन्य विदेशी भाषाओं में भी डब हो जाए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें