गुफ्तगू श्री
मंगलवार, 3 जुलाई 2012
जंक मेल से मिला फिल्म का आइडिया- गौरव पंजवानी
शुक्रवार, 22 जून 2012
करण के नजदीक हूं : क्रिस्टल डिसूजा
गुरुवार, 21 जून 2012
‘भ” से खास जुड़ाव - नीलू
मैं यहां रिश्ते बनाने नहीं आई हूं - कनिका माहेश्वरी
शुक्रवार, 16 मार्च 2012
छोटे शहर की सुवरीन गुग्गल
भारत और पाकिस्तान में कैलाश खेर
गायक कैलाश खेर अपने एलबम ‘रंगीले’ के प्रचार व प्रसार के सिलसिले में पूरे भारत के दौरे में व्यस्त हैं लेकिन ऐसी व्यस्तता में से कुछ वक्त निकाल कर वो १८ मार्च यानि रविवार को ढाका में भारत व पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच में अपने गीतों को गायेगें. कैलाश जी ने ‘अल्लाह के बंदे’ के हिट होने से भी पहले सन २००३ में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में ‘छूना है आसमान’ जिंगल को गाया था.
कैलाश खेर से क्रिकेट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, “क्रिकेट के बारे में मुझे बहुत ज्यादा नही मालूम लेकिन जब भी कभी मुझे समय मिलता है मैं क्रिकेट देखता हूँ. क्रिकेट स्कोर के बारे में अपडेट रखता हूँ. मैंने सन २००३ में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में ‘छूना है आसमान’ जिंगल को गाया था और अब फिर से ९ साल बाद इन दोनों टीमों के लिए गा रहा हूँ.’’
कैलाश जी से पूछने पर आप कौन सी टीम को अपनी शुभ कामनाएं देगें ? उन्होंने कहा कि ‘निस्संदेह अपनी भारतीय टीम को और किस टीम को. लेकिन मैं आपको बता दूं कि पाकिस्तान टीम में भी बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं बहुत अच्छी तरह से जानता हूँ और जो मेरे गीतों को सुनते हैं.”
गुरुवार, 15 मार्च 2012
आभास का फटा कुर्ता
स्टार परिवार अवार्ड्स 2012 में भागीदारी कर पहली बार इसका हिस्सा बन रहे इस प्यार को क्या नाम दूं के आभास उर्फ श्याम को एक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि आभास शो में नकारात्मक किरदार निभाते हैं लेकिन असली ज़िंदगी में वह बहुत मस्तीपसंद इंसान हैं। यह अभिनेता पूरी टीम के साथ पुरस्कार समारोह में आने को लेकर बहुत उत्साहित था और यह प्रतिभाशाली अभिनेता जब भी मंच पर गया, अपने टीम के सदस्यों को हंसाने की कोशिश की लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं लगा कि उन्होंने अपना कुर्ता फाड़ लिया है। इस समस्या का पता उन्हें तब चला जब उन्होंने खुद को टीवी स्क्रीन पर अपने प्रदर्शन के दौरान कुशी के लिये कूदते और हंसते देखा। जहां समारोह में मौजूद हर व्यक्ति हंस रहा था, वहीं आभास ने पता चल जाने के बावजूद और ज्यादा ऊर्जा से अपना कार्यक्रम जारी रखा।